सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर विखं स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा// चांपा — सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग एवं गृह विभाग के सहयोग से राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के मार्गदर्शन में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया । जिसमें ब्लॉक के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम का आयोजन धन्यकुमार पांडेय एवं मोहनलाल यादव के आतिथ्य में हुआ । निर्णायक मंडल में निखिल मसीह , सुशील शर्मा एवं ममता जायसवाल रहे । सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष एवं विपक्ष पर छात्रों ने बेबाकी से अपनी राय रखते हुए चर्चा की । सड़क दुर्घटनाओ के कारण होने वाली मौतों , यातायात के नियमो का पालन , सहित इस पर जागरूकता कैसे लाये आदि विषयों पर छात्रों ने विचार रखकर डिबेट किया । प्रथम स्थान रीमा पटेल , अवनी राठौर , दीपिका सिंह राठौर ,तनु साहू , अंशिका बरेठ की टीम , द्वितीय स्थान अक्षय राठौर , अमर देवांगन , आशा बरेठ ,तारा पटेल , प्राची की टीम एवं तृतीय स्थान गौरी , शिवाशिष मिश्रा , मानसी धीवर , प्रीति चंद्रा , यामिनी राठौर की टीम ने प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कर संतोष साहू , वर्षा वस्त्रकार , अंजली , मंजू एवं राजनंदनी ने प्राप्त किया । चयनित छात्रों का दल जिला स्तर पर वाद -विवाद प्रतियोगिता में बम्हनीडीह विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे । निर्णायक मंडल के ममता जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वाकपटुता , आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करना है । सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति समाज मे जागरूकता फैलाना है । युवाओं को दुर्घटनाओं में सहायतार्थ तत्पर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ वर्तमान परिवेश में यातायात नियमों के अनदेखी करने से जो भयंकर दुर्घटनाएं होती है उस पर कमी लाना और यातायात संबंधित संवैधानिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है । इस असवर पर उमेश दुबे , कुमार सिंह राज , रामलाल डडसेना , राजेश बरेठ , पीताम्बर कश्यप सहित शिक्षकगण उपस्थित थे ।
