लोकगायक सुनील सोनी की प्रस्तुति से गूंज उठा राज्योत्सव मंच

जांजगीर-चांपा , छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोकगायक सुनील सोनी ने अपनी सुरीली आवाज़ और जोशपूर्ण प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकगायक सोनी ने एक के बाद एक लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी, जिन पर दर्शक देर तक थिरकते रहे। उनके सुरों की लय, वाद्य यंत्रों की संगति और मंचीय ऊर्जा ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।राज्योत्सव मंच पर शालेय छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और लोकनृत्य ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, लोकजीवन और परंपराओं को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सजीव रूप में प्रदर्शित किया, जिसे देखकर दर्शक उत्साह से झूम उठे।कार्यक्रम स्थल पर विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष रेखा देवा गढ़ेवाल, पूर्व नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर आर के तम्बोली, संयुक्त कलेक्टर संदीप सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में नागरिक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।



