जांजगीर चाम्पा

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.10.2023 अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का हुआ अंतिम प्रकाशन

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

जांजगीर-चांपा 04 अक्टूबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 अंतर्गत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों/मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसके संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में जिले के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान कुल 764534 (पुरूष – 390974, महिला – 373548, तृतीय लिंग – 12) मतदाता पंजीकृत थे। वर्तमान में अंतिम प्रकाशन में कुल 792450 (पुरूष- 402382, महिला-390047, तृतीय लिंग 21) मतदाता पंजीकृत हैं। सेवा मतदाता की अंतिम संख्या अंतिम प्रकाशन में 987 है। आयु वर्ग समूह के अनुसार जिले में 18 से 19 वर्ष के 35711, 20 से 29 वर्ष के 193582, 30 से 39 वर्ष के 242514, 40 से 49 वर्ष 131047, 50 से 59 वर्ष के 99706, 60 से 69 वर्ष के 56398, 70 से 79 वर्ष के 26051 तथा 80 से अधिक आयु वर्ग के कुल 7381 मतदाता शामिल हैं। प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान 4393 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत थे जो अंतिम प्रकाशन में बढ़कर 4971 हो गये हैं। पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 32692 फार्म प्राप्त हुए जिसमें 30536 फार्माें को निराकृत किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन की कार्यवाही विगत निर्वाचनों की भांती जिला कार्यालय कलेक्टोरेट जांजगीर में की जाएगी। इसके लिए विधानसभावार पृथक-पृथक कक्षों का निर्धारण कर लिया गया हैं। बैठक में श्री अभास बोस, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री रोहित डहरिया, श्री ब्यास कश्यप, श्री शिशिर द्धिवेदी, श्री हरदेव टण्डन, श्री संतोष अनंत, श्री रामनाथ लहरे, श्री ज्ञानसागर दिनकर, श्री लल्ला कुमार, श्री अशोक चौधरी, श्री प्रदीप सराफ, श्री अभिषेक मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button