जांजगीर चाम्पा

अवैध फटाखा रखने वाले के विरुद्ध नैला पुलिस की कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से विभिन्न प्रकार के फटाखा 02 कार्टून जुमला कीमती 32150 रू

आरोपी के विरूद्ध धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया

जांजगीर-चांपा – आज दिनांक 02.11.2023 को जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कन्हाईबंद निवासी रविशंकर राठौर अपने घर में अवैध रूप से फटाखा भंडारण कर बिक्री हेतु रखा है कि सूचना रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से 02 कार्टून में रखें विभिन्न प्रकार के अवैध फटाखा को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध चौकी नैला में धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सत्यम चौहान चौकी प्रभारी नैला, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आरक्षक राजेश कश्यप, शैलेंद्र राठौर, संतोष प्रधान, जितेश राजपूत एवं चौकी नैला स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button