लोकसभा निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ
नामाकंन पत्र कलेक्टोरेट के न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 1 में समय प्रातः 11 से 03 बजे तक होंगे जमा
जांजगीर चांपा 11 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगी। जांजगीर-चांपा संसदीय निर्वाचन अंतर्गत कलेक्टोरेट में नामाकंन जमा करने के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 1 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है।नाम निर्देशन हेतु सुरक्षा जमा राशि, मतदाता सूची अवलोकन, प्रतिलिपि प्रदाय संबंधी कार्य वाहन चालक कक्ष कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर में किया जावेगा।नाम निर्देशन के समय रिटर्निंग कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में एक अभ्यार्थी के केवल तीन वाहनों को अनुमति होगी एवं अभ्यर्थी समेत केवल 5 व्यक्ति को आने की अनुमति मिलेगी। नाम निर्देशन के लिए 12 से 19 अप्रैल तक (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) समय प्रातः 11 से 03 बजे तक निर्धारित किया गया है।नामांकन केवल उम्मीदवार या किसी प्रस्तावक द्वारा ही दाखिल किया जा सकता है । नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को होगी। नाम वापसी की तिथि 22 अप्रैल 2024 है।