जांजगीर चाम्पा

शारदीय नवरात्रि की तैयारी में जुटे दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, नगर में रहेगी दुर्गा उत्सव की धूम

जांजगीर-चांपा – (चांपा)  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुंवार माह में शारदीय नवरात्रि बड़े ही धूम धाम से जायेगा। जिसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। नगर के हटरी बाजार में माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिनों तक सेवा पूजन किया जाता है। शुरुवात से आखरी तक हर दिन कुछ न कुछ विशेष कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित किया जाता है। समिति के लोगो ने बताया की इस बार विशेष कार्यक्रम रहेगा। इस बार मूर्ति भी अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहेगी। हटरी  बाजार स्थित दुर्गा समिति में इस बार म्यूजिकल आरती का आयोजन रखा गया है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। एकम को दोपहर में वेदी पूजन कर घट स्थापना व ज्वारा रोपण, तृतीय तिथि को सुंदरकांड पाठ एवं भजन, चतुर्थी को हाऊजी एवं सप्तमी को महा आरती  व रात्रि में 11 बजे नींबू माला अर्पित किया जाएगा। अष्टमी को कुंवारी भोज, नवमी को हवन व पूर्णाहुति किया जायेगा। प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक पंडाल में जागरण व भजन की प्रस्तुति बाहर से आए कलाकारों द्वारा दी जाएगी। जय मां दुर्गा उत्सव समिति हटरी बाजार चांपा के सदस्यों ने माता के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button