भाजपा महिला मोर्चा के महिलाएं लोकसभा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में कर रही सतत् जनसंपर्क
बलौदा बाजार – ,(कसडोल ) = जांजगीर चांपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जिताने महिला का सतत जनसंपर्क कसडोल अंतर्गत ग्रामों मे घर घर जाकर एवम सभाओ के द्वारा मोदी की योजनाओं उज्जवला योजना आवास योजना महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपए विवाहित महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए दिए जाने आयुष्मान योजना से पांच लाख तक मुफ्त इलाज प्रत्येक गरीब परिवार को मुफ्त राशन सहित लखपति दीदी योजना के बारे में लाभार्थि महिलाओं को बताकर जांजगीर लोकसभा भाजपा प्रत्याशी श्रीमति कमलेश जागंडे़ के लिए वोट मांगती महिला मोर्चा की बहनो के द्वारा केन्द्र मे फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु मतदाता भाई एवम बहनों से आग्रह किया /भाजपा को जिताने सघन जनसंपर्क कर प्रचार करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्यासिदार श्रीमती सरला कांत एवं महिला मोर्चा मिडिया प्रभारी उषा साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रही।