जांजगीर चाम्पा

आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब परिवारों को मिला राशन समान :राजेश भारद्वाज कांग्रेसी युवानेता के द्वारा

जांजगीर-चांपा – पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी का यह पुरा मामला है जहां गरीब परिवार के लोग राशन समान के लिए तरस रहे थे उन परिवारों के लिए जन जन के सेवक राजेश भारद्वाज युवा नेता ने उनके परिवार का हाल चाल जानकर जायजा लिया और उन परिवारों को मदद कर राशन समान उपलब्ध करवाया इस महान पुण्य का मे उनके साथ पामगढ़ विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जसप्रीत सिंह गांधी,पामगढ़ विधानसभा ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष सिंकु टंडन, विनोद डहरिया राजकुमार बंजारे, राहुल भारद्वाज सभी ने ग्राम पंचायत बिलारी में जनसंपर्क अभियान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button