जांजगीर चाम्पा

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती

img 20240511 wa00765700084700249717385 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – (जांजगीर) प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा अक्षय तृतीया के शूभ अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई इस अवसर पर पुरे नगर को ध्वज तोरण से सजाकर भगवामय किया गया झांकी ढोल नगाड़े व फूलो की वर्षा कर जय परशुराम के जयकारे के साथ आतिशबाजी कर डी जे की मधुर झंनकार के साथ निकाली गई झांकी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जांजगीर से आरंभ होकर भगवान परशुराम चौक नैला में आरती पूजन के साथ संपन्न हुई झांकी रैली मे हजारो की संख्या मे ब्राह्मण समाज के पुरूष महिलाए व बच्चे शामिल हुए रैली का जगह-जगह स्वागत-सत्कार किया गया इसी कड़ी में रमेश शर्मा के निवास नेताजी ौक जांजगीर में रैली का भव्य स्वागत किया गया।जिसमे प्रमुख रूप से सुरेश शर्मा सुनील शर्मा महावीर शर्मा पवन सिंघानिया अजय गट्टानी मनोज अग्रवाल भरत टहलनी विकास पालीवाल उमेश सोनी सकेत शर्मा पिंटू शर्मा राजेश शर्मा संतोष पांडे अनिल शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button