अक्षय तृतीया भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मदिवस की आप सभी को शुभकामनाएं: गोपाल गुलशन सोनी
जांजगीर-चांपा – ( चांपा-) संयुक्त महामंत्री जांजगीर-चांपा-के गोपाल गुलशन सोनी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का अवतरण हुआ था हालांकि इस त्योहार से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं हैं लेकिन हिंदू धर्म में बैसाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया का विशेष महत्व बताया गया है। देश भर में इसे अक्षय तृतीया के पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस दिन आप तो भी चीज खरीदकर घर लाते हैं उसमें अक्षय वृद्धि होती है। इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार लॉकडाउन में लोगों के अक्षय तृतीया पर सोना खरीद पाना बहुत ही मुश्किल दिख रहा है। सोना खरीदने के अलावा भी अक्षय तृतीया के दिन का खासा महत्व होता है।