जांजगीर चाम्पा

पुरानी रंजिश को लेकर रॉड से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी को किया गया गिरफ्तार

नाम आरोपी श्यामू यादव पिता पंचू यादय उम्र 30 वर्ष साकिन रसौटा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)

आरोपी के विरुद्ध धारा 307, 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

जांजगीर-चांपा – जिले के पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रसौटा का है यह पुरा मामला जहां दिनांक 27.04.2024 को प्रार्थी गेंदराम यादव पिता संतू यादव उम्र 47 वर्ष साकिन रसौटा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27.04.2024 को गांव के परिवार में शादी कार्यकम में गया था जिसमें गिफ्ट देने के लिये प्रार्थी अपने रिश्ते का भाई फिरतराम यादव के साथ मोटर सायकल से छतराम यादव के घर गये थे रात्रि करीब 10.00 बजे वापस घर आ रहा था तभी गांव का श्यामू यादव एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक दोनो मिलकर रांड से प्रार्थी के भाई फिरतराम यादव को पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए रांड से फिरतराम के सिर में मारा जिससे सिर में चोंट लगकर खून निकलने लगा उसके बाद वे दोनो वहां से भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आहत फिरतराम यादव का सीएचसी पामगढ़ से डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है जो डॉक्टर द्वारा आहत के अत्याधिक चोट होने से रिफर किया गया था जो आहत फिरतराम यादव लाईफ केअर अस्पताल बिलासपुर में भर्ती होकर ईलाज कराया है आहत के चोंट को गंभीर प्रवृत्ति का चोंट होना पाए जाने से प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई है प्रकरण के आरोपी श्यामू यादव एवं विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को घटना के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रांड को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया है आरोपी श्यामू यादव पिता पंचू यादव उम्र 30 वर्ष साकिन स्सौटा पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से दिनांक 25.05.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button