शासन की योजना का मिला लाभ मासूम को मिली नवजीवन की मुस्कान
सक्ती – 14 मई 2023/ सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर के मार्गदर्शन में चिरायु टीम ने 13 मई 2023 को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर ले जा कर मासूम एलिना के जन्मजात हृदय रोग की सफल सर्जरी कराई एलिना के माता पिता की खुशियों वापस उन्ही मिल गई है।चिरायु दल में डॉक्टर संजीव कुमार अहिरवार, डॉ प्रतिभा अहिरवार ,श्री रामायण प्रसाद फार्मासिस्ट शामिल रहे ।बता दे कि 5 वर्ष 11माह की मासूम एलिना जैजैपुर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम छिर्राडीह की निवासी है जो आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन कर रही है एलिना के पिता नरेश कुमार कमलेश छात्रावास में चौकीदार का काम करते हैं माता सोनिया कमलेश गृहणी हैं एलिना बार बार बीमार पड़ती रहती थी और अपने हमउम्र अन्य बच्चो को तुलना में काफी कमजोर होते जा रही था चिरायु टीम जैजैपुर ने प्राथमिक जांच में जटिल बीमारी होना पाया जिसे रेफर कर उच्च चिकित्सा संस्थान में जांच कराया जांच में एलीना को बिमारी-जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि हुई जिसे सुनकर एलिना के माता पिता सदमें में आ गए परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते वो बच्चे के आगे इलाज की चिंता में डूब गए चिरायु टीम ने समझाया की चिरायु कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चे का निशुल्क इलाज किया जाता है उनको टीम के द्वारा रायपुर उच्च चिकित्सा संस्थान में निशुल्क हृदय सर्जरी कराने का जिम्मा स्वास्थ विभाग का है, स्वास्थ्य लाभ की जानकारी मिलते ही एलिना के माता पिता चिरायु टीम के मदद से रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल में मासूम को भर्ती कराया और सफल आपरेशन से अब एलिना पूर्ण स्वस्थ्य हो गई है। तथा एलिना के माता पिता की खुशियों वापस उन्ही मिल गई है।जिससे एलिना के माता पिता ने चिरायु दल और कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं सीएमएचओ डॉ सुरज सिंह राठौर का आभार जताया ।