जांजगीर चाम्पा

शाला प्रवेश उत्सव हेतु शाला स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने शामिल हुए कलेक्टर

उत्साह और उमंग के साथ मनाएं शाला प्रवेश उत्सव – कलेक्टर

निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

जांजगीर-चांपा 25 जून 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी को लेकर चांपा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शाला स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर अपना योगदान दिए। इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक से शाला प्रवेश उत्सव के तैयारी की जानकारी लेते हुए गणवेश और पुस्तक वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव को विद्यार्थियों के साथ उत्साह और उमंग के साथ मनाएं। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता व अध्यापक व विद्यार्थियों की उपस्थिति नियमित सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव में अभिभावकों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराने कहा। इसके पश्चात कलेक्टर श्री छिकारा ने चांपा में निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इस ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से चांपा नगर के निष्काषित गंदे पानी को पाइपलाइन के माध्यम से स्लज प्लांट तक लाकर उसका ्रीटमेंट किया जाएगा। उन्होंने निर्माणाधीन फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट को समय सीमा में पूर्ण कर नगर पालिका को हैंडओवर करने कहा। इस दौरान चांपा नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, चांपा एसडीएम नीरनिधि नंदेहा, सीएमओ चांपा सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं निर्माण एजेंसी के संबंधित इंजीनियर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button