सक्ती-

आकर्षक झांकियों के साथ जैजैपुर में निकाली गई श्री विजयादशमी भव्य शोभायात्रा

जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ,नगर उपाध्यक्ष दिलीप चन्द्रा सहित हुए शामिल

img 20241101 wa00568007529593350652430 Console Corptech



सक्ती – (जैजैपुर) नगर पंचायत जैजैपुर में हर वर्ष की भांति परम्परागत इस वर्ष भी 28 अक्टूबर सोमवार को शोभायात्रा आयोजन समिति जैजैपुर द्वारा श्री विजयादशमी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि नगर उपाध्यक्ष दिलीप चन्द्रा, विशेष आमंत्रित अतिथि संतोष यदु बलौदाबाजार, अध्यक्षता ओंकार सिंह गहलौत जांजगीर उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा श्रीराम मंदिर में मनमोहक झांकी श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की पुजा अर्चना कर, श्रीफल तोड़कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई।आयोजन समिति जैजैपुर द्वारा अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया। तत्पश्चात बाजे- गाजे, नृत्य समूह तथा श्रीराम रथ में सवार आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ हुई। जो संतोषी मंदिर, पुराना बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड, दशहरा गढ़, नगर पंचायत कार्यालय, अटल चौंक कचंदा मोड़, मुख्य सड़क बाराद्वार रोड़, श्री राधे कृष्ण मंदिर तक निकाली गई। सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक, पूरी आस्था के साथ जय श्रीराम के जयघोष करते शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दिन पुरा नगर श्रीराम के जयघोष से मंत्र मुग्ध रही। शहर वासियों ने शोभायात्रा की भुरी भुरी प्रशंसा की। शामिल हुए भक्तों के लिए दोपहर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा सांस्कृतिक भवन के पास रखी गई थी। शोभायात्रा में शामिल हुए अतिथियों व आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों व प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की मंगलकामना की। चंदन धीवर, हीरालाल पात्रे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर द्वारिका प्रसाद साहू, धनाराम साहू, विन्धेश राठौर, जीवन लाल साहू, वेदप्रकाश पटेल, सत्येंद्र यादव, दिलीप साहू, लव पटेल, चैतुराम, मुकेश साहू, धीरज, ईश्वर साहू, बाबूलाल यादव, राजकुमार सारथी, हीरालाल यादव, पप्पू धीवर, गंगाराम धीवर, सोनू धीवर, बजरंगी धीवर सहित सैकड़ों भक्त, माताएं- बहनें शामिल थे।

img 20241101 wa00578430126677046024697 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button