जांजगीर चाम्पा

चांपा के विभिन्न विषयों पर रंजन केंवट पार्षद नगर पालिका परिषद चांपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुर्व में भी आठ बार कलेक्टर को आवेदन दिया जा चुका है इसके बावजूद प्रशासन की इस ओर कोई प्रतिक्रिया नहीं




जांजगीर-चांपा – जिले के चांपा में अग्रसेन चौक व्हाय आकार ओवर ब्रिज मरम्मत एवं मलबा उठवाने ,कोरबा रोड सिवनी चौक चांपा में पतिराम धरसा जो कि मनका पब्लिक स्कूल होते हुये कोरबा रोड तक जिंदा नरवा नुमा नाला चैम्पियन सिरामिक्स होते हुये अभय मित्तल के घर तक सीमांकन करने ,स्वच्छता श्रृंगार योजना अंतर्गत विभिन्न शौचालयों में अनियमितता बरतने के संबंध में रंजन केंवट पार्षद द्वारा आवेदन जिला जांजगीर-चांपा कलेक्टर को जन चौपाल में दिनांक 14/10/2022 से दिनांक 15/05/2023 तक लगभग 8 बार आवेदन कर स्मरण पत्र दिया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक अधिकारियों द्वारा संतोष जनक कार्यवाही नहीं किया गया है। पार्षद ने अवगत कराना चाहा है कि अधिकारी द्वारा बंद कमरे में उपरोक्त विषयों कड़िका 1 से लेकर 3 तक के कार्यो का पंचनामा तैयार कर आपके कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाता है लेकिन आवेदन कर्ता को किसी प्रकार की सूचना एवं जानकारी नहीं दिया जाता जबकि अपने पत्र में जनप्रतिनिधी, अधिकारी तथा आम जनता के समक्ष सर्व कर सूचना तथा सम्पूर्ण जानकारी लेकर पंचनामा तैयार किया जावे अगर किसी भी प्रकार का उक्त विषय के संबंध में कार्यवाही किया जाता है तो सुचना देकर अवगत कराया जाए।
संलग्न :- कंडिका 1 से लेकर 3 तक के विषयों में दिये गये आवेदन पत्रों की छायाप्रति संलग्न है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button