रोजगार गारंटी के तहत नवा तालाब डबरी में पीचिंग निर्माण, सी सी रोड निर्माण, हेडपंप को दुसरे को लाभ दिलाने निजी भूमि मे करवाया गया के संबंध एवं गुणवत्ता विहीन के संबंध में जनपद पंचायत नवागढ़ सी ओ को सौंपा गया था ज्ञापन
उक्त संबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर ब्यक्ति न्यायालय तक जाने को तैयार
जांजगीर-चांपा – जिले के नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरदिया में वर्तमान सत्र में निर्माण एजेसी ग्राम-पंचायत ठाकुरदिया द्वारा नवा तालाब में रोजगार गारंटी का कार्य सरपंच द्वारा करवाया गया है जिसमे ग्राम’ पंचायत ठाकुरदिया के सरपंच श्रीमती गीता भारद्वाज द्वारा ग्राम के लोगों को गुमराह कर रात मे j c b द्वारा कार्य कराया गया है। इस कार्य में शासन द्वारा प्राप्त राशि का पूरा उपयोग न करके राशि का दुरुपयोग उसी प्रकार निजी जमीन में हेडपंप खनन करवा कर सरपंच ने अपने ही आदमी को लाभ पहुंचाया एवं सी सी रोड में भ्रष्टाचार किया गया है। जिस कारण निर्माण कार्य में गुणवत्ता नहीं है। लीलाराम खुंटे ने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की मांग की है लेकिन अब तक प्रशासन में बैठे अधिकारी द्वारा किसी प्रकार से कोई संज्ञान नही लिया है जिससे नाराज ग्रामीण ने न्याय के लिए न्यायालय तक जाने के लिए तैयार है।