जांजगीर चाम्पा

रबी फसल के लिए पानी नहीं मिलने पर किसान होंगे आंदोलन हेतु बाध्य – गगन जयपुरिया

जांजगीर-चांपा – जिला जल उपयोगिता समिति जांजगीर–चाम्पा की बैठक में निर्णय लिया गया है कि चाम्पा शाखा नहर के अंतर्गत आने वाले बम्हनीडीह – बिर्रा क्षेत्र के किसानो को रबी फसल के लिये पानी नहीं दिया जायेगा  पर क्षेत्र के हजारो किसान पानी की मांग को लेकर अड़े हुए है I सोमवार 2/12/24 को कुछ किसानो ने जि.पं. सदस्य गगन जयपुरिया के साथ मिलकर कलेक्टर आकाश छिकारा से पानी की मांग को  प्रमुखता से रखा है I किसानो का कहना है कि पिछले तीन वर्षो से नहर मरम्मत का हवाला देकर रबी फसल के लिये बम्हनीडीह – बिर्रा क्षेत्र में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे 5000 हेक्टेयर से भी अधिक क्षेत्रो में किसान अपने खेतो की बुवाई नहीं कर पा रहे है I वही इसी जिले के अन्य क्षेत्रो में प्रत्येक वर्ष रबी फसल के लिये लगातार पानी दिया जा रहा है I इस पर कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारीयों से बात कर पानी के लिये प्रयास करने का आश्वासन दिया है I किसानो का कहना है कि हमें फसल लगाने के लिये तैयारी भी करनी होती है इसलिए आश्वासन से काम नहीं चलेगा, पानी मिलेगा कि नहीं ये स्पष्ट होना चाहिए यदि इस बार भी फसल के लिये पानी नहीं मिलेगा तो हम सभी किसान आन्दोलन हेतू बाध्य होंगे।जि.पं. सभापति गगन जयपुरिया ने कहा है कि जांजगीर – चाम्पा जिला पूर्णतः कृषि प्रधान जिला है I रबी फसल किसानों के आर्थिक विकास के साथ साथ खेतो में काम करने वाले हजारो मजदूरों की रोजी-रोटी का भी साधन है I फसल नहीं होने से वही मजदूर पलायन के लिये विवश होते है I पिछले तीन वर्षो से लगातार पानी नहीं दिये जाने से क्षेत्र के किसान आक्रोशित है I यदि जिला प्रशासन फसल के लिये पानी की मांग को अनदेखा करती है तो उच्च स्तर पर बात करके पानी के दिलवाने का प्रयास करेंगे I शुक्रवार 6/12/24 को क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसान जि.प. सदस्य और भाजपा नेता गगन जयपुरिया के नेतृत्व में पानी की मांग के लिये फिर से जांजगीर कलेक्टर ऑफिस जाने वाले है I

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button