जांजगीर चाम्पा

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महन्त एवं श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी को नाना नानी बनने पर क्षेत्र वासियों ने दी बधाई

img 20250115 wa01791283315710529047952 Console Corptech

जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महन्त जी एवं कोरबा की लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी  कि सुपुत्री श्रीमती भानु प्रिया जी को अमेरिका के निजी अस्पताल में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई समस्त परिवार एवं समर्थकों ने महंत जी को नाना नानी बनने पर परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी वर्तमान में श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी एवं युवा नेता श्री सूरज महंत जी अमेरिका में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए हैं।

img 20250115 wa01807081201013689136655 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button