सक्ती-

चुनावी समर में कूदे राजा धर्मेंद्र सिंह

IMG 20230706 WA0072 Console Corptech

सक्ती – विधानसभा चुनाव के तैयारी में सक्ती राजा धर्मेंद सिंह एवं पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री जी ग्राम-खूंटादहरा पहुंचे जहां ग्राम वासियों ने आये अतिथियों का स्वागत किया और अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की हमारा जनप्रतिनिधि 5 शाल होने को है एक बार भी हमारे ग्राम नहीं पहुंचे वर्तमान प्रतिनिधि से मिलना भी मुश्किल है हम कहा जाये अपनी समस्या को लेके अपना हाल हम किसे सुनाये हमें ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं चाहिए जो हमसे दूर हो हमें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो हमारे बीच रहे हमारी समस्या सुने इस पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा की यही तो आपको पहचानना है जहां जहां हम जा रहे है सभी जगहों पर यही शिकायत है जनता ने आग्रह किया की आने वाले विधानसभा चुनाव में आप नेतृत्व करे हमें ऐसा नेता चाहिए जो हमारे बीच रहे और हमारी समस्या सुने जिन्हे हम अपना दुःख सुख बता सके इस पर राजा धर्मेंद्र सिंह ने भी अपना आश्वासन दिया की आप लोग जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा l

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button