विधायक नउरी ने ली जगदलपुर मण्डल कार्य समिति की बैठक

जगदलपुर – भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रवास अभियान को मूर्त रुप देने बस्तर जिले में सात दिनी दौरे पर आये उड़ीसा के तीनों भाजपा विधायक लगातार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप कर वस्तु स्थितियों से परिचित भी हो रहे हैं। रेंगाली उड़ीसा के भाजपा विधायक नउरी नायक ने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर मण्डल की कार्य समिति की बैठक ली और पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा करते हुये कार्यो, तैयारियों से अवगत हुये। विधायक नउरी नायक ने शक्ति केन्द्र प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्षों से चर्चा करते हुये कहा कि बूथ स्तर पर जो संरचना बनायी गयी है, उनकी समय-समय पर आवश्यक बैठक होनी चाहिये। बूथ समिति के सदस्यों व कार्यकर्ताओं में बेहतर तालमेल हो, इसके लिये आपस में संवाद होना ज़रूरी है। शक्ति केन्द्र प्रभारी अपने बडे़ दायित्व को समझते हुये उसे कुशलता से पूर्ण करें। प्रत्येक बूथ को सशक्त बनाया है, यही से ही भाजपा की जीत का लक्ष्य निर्धारित होगा। बैठक में मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने के काम को पूरी गंभीरता से करने बोला गया। पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव, विधानसभा संयोजक श्रीनिवास मिश्रा, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने भी बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने किया।बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मण्डावी, पूर्व विधायक संतोष बाफना, कमल चंद भंजदेव, शिवनारायण पाण्डेय, योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, संजय पाण्डेय,राजेन्द्र बाजपेयी, आलोक अवस्थी, दौलत नाथ योगी, बृजेश भदौरिया,राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, विक्रम सिंह यादव, राकेश तिवारी, आशुतोष पाल, बी जयराम,निर्मल पाणिग्रही, धनसिंह नायक, शशि नाथ पाठक, पंकज आचार्य, प्रकाश झा, त्रिवेणी रंधारी,ममता पोटाई,नीलम यादव, रीना घोष, राणा घोष,राजेश श्रीवास्तव, मोतीराम बघेल,अनिल लुंकड़,संतोष बाजपेयी, महेन्द्र पटेल, शंभू नाग, योगेश शुक्ला,रूपेश जैन, लाला महावर, रितेश सोनी, अमरनाथ झा, श्रीष मिश्रा, शैलेष श्रीवास्तव, शेखर शर्मा, मनोज ठाकुर, पिन्टू साव, रामकुमार मण्डावी, सुरेश कश्यप, सतीश बाजपेयी, प्रेम यादव,अतुल सिम्हा, हरीश पारेख आदि सहित कार्यकर्ता शामिल रहे।