जांजगीर चाम्पा

AI से लैस सीसीटीवी कैमरों से चांपा बनेगा सुरक्षित: अपराध पर लगेगा अंकुश”

जांजगीर-चांपा जिले के पहले शहर चांपा में मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत लगाए गए 70 सीसीटीवी कैमरे, जिनमें 27 हैं AI तकनीक युक्त

img 20250719 wa03195383832258957652208 Console Corptech



SDOP चाम्पा श्री यदुमणि सिदार एवं निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा एवं तात्कालिक थाना प्रभारी चांपा डांक्टर नरेश पटेल के उचित प्रयासों से एवं चांपा क्षेत्र के गणमान्य लोगो के सहयोग से लगाया गया है CCTV कैमरा

जांजगीर-चांपा // जिले में अब अपराधियों की खैर नहीं। जिले का पहला शहर चांपा अब हाईटेक निगरानी व्यवस्था से सुरक्षित हो गया है। मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत शहर में कुल 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 27 कैमरे अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से युक्त हैं। यह पहल पुलिस विभाग और जनसहयोग से साकार हो सकी है। इन कैमरों की मदद से अब शहर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सकेगी।इन सीसीटीवी कैमरों का दिनांक 18.07.25 को विधिवत् शुभारंभ चांपा थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला और जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। उन्होंने मिशन सिक्योर सिटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कदम शहर की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।AI तकनीक से लैस ये कैमरे सामान्य कैमरों की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं। ये कैमरे मानव और वाहनों को उनकी श्रेणियों के अनुसार पहचान सकते हैं। साथ ही इनमें संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने, अनावश्यक भीड़भाड़ की निगरानी, चेहरा पहचानने की क्षमता (face recognition) जैसे उन्नत फीचर्स भी हैं। इससे अपराधियों की पहचान करना आसान होगा और समय रहते उनकी धरपकड़ की जा सकेगी। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन कैमरों की स्थापना शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर की गई है। इस व्यवस्था से ना केवल अपराध की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि भविष्य में अपराध की संभावनाओं को भी रोका जा सकेगा। यह कदम जनता और पुलिस के बीच विश्वास को भी और मजबूत करेगा IG डॉ. संजीव शुक्ला ने नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल में सहयोग करें और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि चांपा की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बनेगी और अन्य शहरों में भी इसे लागू करने की दिशा में विचार किया जाएगा।मिशन सिक्योर सिटी के इस शुभारंभ के साथ ही चांपा शहर ने स्मार्ट सिटी बनने की ओर एक अहम कदम बढ़ाया है। आने वाले समय में इस योजना का विस्तार और उन्नयन कर पूरे जिले को सुरक्षा के हाईटेक जाल से जोड़ा जाएगा। इस आयोजन में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ,  अनेक संस्थाओं के प्रमुख के प्रतिनिधि तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

*निष्कर्षतः*

चांपा अब अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगार नहीं रह जाएगा। AI कैमरों की निगरानी में अब हर गतिविधि होगी रिकॉर्ड और हर अपराधी रहेगा ट्रैकिंग में। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर द्वारा लगाए गए CCTV कैमरो की उचित देख रेख एवं समय समय पर मेंटनेश हेतु जिला पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button