रायपुर

उत्कृष्ट अलंकरण समारोह में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े हुई शामिल

img 20250717 wa02482163637226786695837 Console Corptech

रायपुर // छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री Ramen Deka  जी के मुख्य आतिथ्य, माननीय विधानसभा अध्यक्ष Dr Raman Singh जी की अध्यक्षता, एवं  माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी की गरिमामयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में रजत जयंती वर्ष-2025 पर आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में शामिल हुई।समारोह में वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में सत्ता पक्ष से श्रीमती Bhawna Bohra जी और विपक्ष से श्री लखेश्वर बघेल जी को सम्मानित किया गया। संसदीय पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से श्री योगेश मिश्रा जी और प्रिंट मीडिया से डॉ. राकेश पांडेय जी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैमरामैन की श्रेणी में श्री विश्व प्रकाश पुरैना जी को अलंकृत किया गया। इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर जी की सुरमयी प्रस्तुति ने समां बांध दिया। समारोह में कैबिनेट मंत्रीगण, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

img 20250717 wa02492457731983207100161 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button