कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
जिले के सभी गांवो में मनरेगा के तहत काम स्वीकृत करवा के कराए कार्य-कलेक्टर
सक्ती 14 जून 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी ग्राम पंचायत और गांवो में मनरेगा के तहत काम स्वीकृत करवा के कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हर गांव और ग्राम पंचायत में कोई ना कोई कार्य अवश्य हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूल, छात्रावास और आश्रमों में वृक्षारोपण कराते हुए सभी संबंधित विभागों को वृक्षारोपण की तैयारी किए जाने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को जिले में उपलब्ध फ़र्टिलाइज़र और उनके वितरण किए जाने के कार्यों की नियमित निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत किए जा रहे धीमे निर्माणकार्य पर नाराजगी जताई और स्कूल जतन योजना तथा सेजेस के प्रगतिरत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन और एफएलसी के कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी प्रस्तावित मतदान केंद्रों के सामने दीवार पर मतदान केंद्र की सामान्य जानकारी की पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय रहते जिले में निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी तहसीलदारों को आरबीसी 6-4 के प्रकरणो की आधारभूत जांच संबंधित स्पॉट पर जाकर करने के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को गंभीरता से इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा योजना, बेरोजगारी भत्ता, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, चिटफंड, प्रधानमंत्री आवास योजना, डीएमएफ मद अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों सहित अन्य निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति, जल जीवन मिशन के कार्य, अमृत सरोवर योजना, सीमार्ट, विधवा पेंशन सहित विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्याें की विस्तार से समीक्षा किए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी विभागों के लंबित टीएल प्रकरणों, जनशिकायत की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर, सर्व एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।