जांजगीर चाम्पा

बोड़सरा में गूंजेगा जसगीत सम्राट देवेश शर्मा के जसगीत

27 अक्टूबर से शुरू हुआ श्याम कार्तिक महोत्सव

img 20251030 wa04896798088642274100396 Console Corptech



जांजगीर-चांपा//जांजगीर //  जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बोड़सरा में श्याम कार्तिक महोत्सव एवं मेला के क्रम में अनेक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में महोत्सव का आकर्षण छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसगीत सम्राट देवेश शर्मा होंगे, जो 4 नवम्बर की रात्रि 10 बजे से हनुमान चौक पूजा स्थल पर अपनी मनमोहक जसगीत और भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। ज्ञात हो श्रद्धा और संगीत के इस समागम में 5 नबम्बर को लोक गायिका आरु साहू भी प्रस्तुति देगी।जसगीत सम्राट देवेश शर्मा के कार्यक्रम का आयोजन  विगत 8 वर्षों से शीतल पांडे के विशेष सहयोग से संपन्न हो रहा है, समिति ने बताया कि कि27 नवंबर से महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है और हनुमान चौक स्थित पूजा स्थल को आकर्षक रोशनी और सजावट से सजाया गया है।समिति ने समस्त क्षेत्रवासियों, श्रद्धालुओं और परिवारों से सादर अपील की है कि वे सपरिवार पधारकर इस भक्ति और लोकसंस्कृति से ओतप्रोत महोत्सव का हिस्सा बनें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button