उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने एकलव्य स्कूलों के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का किया शुभारंभ

पहले दिन के खेल में बस्तर संभाग का दबदबा

बिलासपुर, 19 अगस्त 2025/ उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बहतराई स्टेडियम में शुभारंभ किया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन बिलासपुर में दिनांक 19 एवं 20 अगस्त को किया जा रहा है।प्रतियोगिता में प्रदेशभर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने खेलों के शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया’ के तहत पूरे देश में खेल के लिए जो माहौल बनाया है और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में खिलाड़ियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं, उससे पूरे प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। हमने फिर से खेल अलंकरण शुरू किया है जिससे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।श्री साव ने खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग जिस लगन के साथ खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सरकार आपको हरसंभव सुविधाएं मुहैया कराएगी। आपको खूब खेलना है, खूब पढ़ना है और खूब आगे बढ़ना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कि अनुकूल परिस्थितियों में तो सभी अपना पराक्रम दिखाते हैं। विपरीत परिस्थितियों से जो लड़कर जीतता है वही सच्चा खिलाड़ी होता है। आपके अंदर जो जज्बा मुझे दिखाई दे रहा है वह एक सच्चे खिलाड़ी का जज्बा है और इस जज्बे को हमेशा बनाए रखिए। खेल के क्षेत्र में अपना, अपने परिवार का, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।एकलव्य विद्यालयों की इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज, जूडो, टेनिस, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो और वालीबॉल की स्पर्धाएं होंगी। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि प्रदेश में 75 एकलव्य आवासीय विद्यालयों से लगभग 1500 प्रतिभागी, 250 प्रशिक्षक एवं शिक्षक इस प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं।शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल, ट्राइबल विभाग के अपर संचालक श्री तारकेश्वर देवांगन, श्री मोहित जयसवाल , दीपक ठाकुर, टी रामदेव कुमावत, श्री राजेश सिंह मौजूद थे।
*आज की प्रतियोगिता के परिणाम*
3000 मीटर पैदल चाल – श्यामवती, जगदलपुर, प्रथम, 5000 मीटर पैदल चाल – जोगा मीडियाम, जगदलपुर, प्रथम, लंबी कूद बालक (14 वर्ष) – भीमसेन प्रथम, लंबी कूद बालिका (14 वर्ष) मोटली प्रथम, लंबी कूद बालक (19 वर्ष) लोमेश प्रथम, लंबी कूद बालिका (19 वर्ष) अश्वनी प्रथम, गोला फेंक बालक (14 वर्ष) आकाश तेलम, जगदलपुर, प्रथम, गोला फेंक बालिका (14 वर्ष) मान्यता ओट्टी, जीपीएम प्रथम, गोला फेंक बालक (19 वर्ष) ओडियामी गंगा, जगदलपुर, प्रथम, गोला फेंक बालिका (19 वर्ष) संध्या लकड़ा सरगुजा, प्रथम, 100 मीटर दौड़ बालक (14 वर्ष) कुजूर, सरगुजा, प्रथम, 100 मीटर दौड़ बालिका (14 वर्ष) निशा, राजनांदगांव, प्रथम, 100 मीटर दौड़ बालिका (19 वर्ष) शशि सलाम, जगदलपुर, प्रथम 100 मीटर दौड़ बालक (19 वर्ष) अभिषेक, जगदलपुर, प्रथम 400 मीटर दौड़ बालक (14 वर्ष) कमलेश, जगदलपुर, प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालिका (14 वर्ष) सविता, प्रथम, 400 मीटर दौड़ बालक (19 वर्ष) अभिषेक, जगदलपुर, प्रथम 800 मीटर दौड़ बालिका (19 वर्ष) संतोषी, प्रथम 400 मीटर बाधा दौड़ बालक (19 वर्ष) अजय उसेंडी, जगदलपुर, प्रथम, 400 मीटर बाधा दौड़ बालिका (19 वर्ष) प्रमिला, सरगुजा
