आदान सामाग्री उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सघन जांच अभियान


जांजगीर-चांपा // जिले को 393 मेट्रीक टन मार्कफेड में भंडारण हेतु यूरिया आबंटित हुआ था, जिसे दिनांक 26.08.2025 को अकलतरा रेक पांइट से संबंधित मार्कफेड में शत् प्रतिशत् भंडारण कराया गया है। कलेक्टर महोदय जी के निर्देशानुसार श्री ललित मोहन भगत, उप संचालक कृषि एवं जिला स्तरीय उर्वरक गुण नियंत्रण दल द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान (उर्वरक / कीटनाशक) उपलब्ध हो इस हेतु निरीक्षण दल द्वारा लगातार जिले में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच किया जा रहा है जिसमें दिनांक 27.08.2025 को जिला उर्वरक निरीक्षण दल द्वारा अकलतरा विकासखण्ड के राहुल ट्रेडर्स बुचिहरदी, ज्ञानेश्वर कृषि केन्द्र सोनडीह, जे.के. ट्रेडर्स, अर्जुनी, पटेल कृषि केन्द्र, अर्जुनी, कश्यप ट्रेडर्स बोंदाडीह में उर्वरक भंडारण एवं विक्रय करते नहीं पाया गया है। विकासखण्ड बलौदा के ग्राम कोसमंदा में गोकुल कृषि केन्द्र का भ्रमण किया गया जहां उर्वरक खाद की प्राप्ति नहीं हुई। ग्राम कोसमंदा में ही आशिष कृषि केन्द्र को बिना प्रिंसपल सर्टिफिकेट के कीटनाशक दवा बेचते पाये जाने के कारण नोटिस दिया गया है। विकासखण्ड नवागढ़ के कश्यप ट्रेडर्स, जांजगीर में भी उर्वरक का भंडारण एवं विक्रय करते नहीं पाया गया है। विकासखण्ड पामगढ़ के राजेन्द्र साहु, पामगढ़ में भी नहीं पाया गया है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड नवागढ़ में थोक विक्रेता राजेन्द्र कुमार अग्रवाल के यहां 560 बोरी युरिया खाद शासन के निर्धारित दर 266 रू में 560 कृषकों को विधायक जांजगीर-चांपा श्री व्यास कश्यप जी, किसान नेता संदीप तिवारी, मनीष कुमार मरकाम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी जांजगीर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन के दिनकर एवं अन्य की उपस्थिति में POS मशीन के माध्यम से कृषकों को वितरण का कार्य कराया गया।

