छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वे वर्षगांठ पर सेमरिया में बच्चों,पालकों व महिलाओं ने किया पुस्तक वाचन

जांजगीर-चांपा // बिर्रा -छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वें वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पूरे राज्य में सभी विभागों द्वारा धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय लिया गया है इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 28 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया,संकुल सेमरिया, विकास खंड-बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन पश्चात् पुस्तक वाचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षकों ने बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना, उसकी संस्कृति,इतिहास एवं उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी।तत्पश्चात बच्चों ने एक साथ पुस्तक वाचन किया।जिससे उनमें पठन-पाठन की आदत विकसित करने और ज्ञानवर्धन करने का उत्साह जागृत हुआ।कार्यक्रम में बच्चों,पालकों, साक्षर भारत से जुड़े सदस्यों जो साक्षरों,एसएमसी के पदाधिकारी व सदस्य एवं स्व सहायता महिला समूह जय मां संतोषी ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यालय के मुस्कान पुस्तकालय के पठन-पाठन के महत्व को समझा।इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं एवं उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया गया।
