जांजगीर चाम्पा

पीड़ित महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में चालान पेश करने के लिए पैसें की मांग करने वाले प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ने की सख्त कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए प्रधान आरक्षक को तत्काल थाना बिर्रा से हटाकर लाइन हाजिर किया, उनके विरुद्ध प्राथमिक जांच की कार्यवाही भी की जा रही है

जांजगीर-चांपा // थाना बिर्रा में पदस्थ प्रधान आरक्षक अनिल सिंह अजगल्ले जिसके द्वारा महिला पीड़िता के साथ हुई मारपीट के मामले में माननीय न्यायालय में चलान पेश करने के लिए पीड़िता से पैसे की मांग करना नहीं तो चलान में स्कूटनी निकलवाकर पेश नहीं करने संबंधी शिकायत मिलने पर, मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना बिर्रा से रक्षित केन्द्र स्थानांतरण किया गया।

img 20251124 wa03044285139334345844305 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button