त्योहारी अवसर पर दें ट्रेनों का ठहराव- विधायक कश्यप

जांजगीर-चांपा // जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने नवरात्रि एवं दशहरा के अवसर पर जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में सभी प्रमुख ट्रेनों की ठहराव के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि 22 सितंबर से 02 अक्टूबर तक नवरात्रि एवं दशहरा पर्व का आयोजन होगा। नवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्ष नैला में देवी दुर्गा का भव्य पंडाल लगता है। इसकी भव्यता एवं धार्मिक महत्व के कारण दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में नैला आते हैं। छत्तीसगढ़ ही नही वरन् मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड एवं महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नैला पहुंचते हैं। इससे जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना स्वाभाविक है। इस अवधि में यदि प्रमुख ट्रेनों का ठहराव जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में दिया जाता है, तो यात्रियों को तो सुविधा होगी ही, रेल प्रशासन को भी राजस्व की प्राप्ति होगी। ब्यास कश्यप ने नवरात्रि एवं दशहरा के अवसर पर जांजगीर-नैला रेलवे स्टेशन में सभी प्रमुख रेल गाड़ियों के ठहराव की मांग की है। महाप्रबंधक रेलवे जोन बिलासपुर के द्वारा इस पर विचार कर शीघ्र उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया है।