उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया चित्रकारों का सम्मान

जांजगीर-चांपा // जांजगीर // किसी भी कलाकार का उत्साह तब और बढ़ जाता है जब उनकी कला की प्रशंसा होती है और निश्चित रूप इससे उनकी कला में और निखार आता है कलाकार के लिए उनको प्रोत्साहित किया जाना सबसे बड़ा सम्मान है।यही काम एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने चिर परिचित अंदाज में जांजगीर के प्रसिद्ध कलाकार राजेश सूर्यवंशी एवं चांद सूर्यवंशी की पीठ थपथपाकर किया।ज्ञात हो कि जांजगीर में नवनिर्मित अटल परिसर में नगर के इन्ही कलाकारों ने भित्तिचित्र बनाकर परिसर को एक नया रंग दे दिया उक्त भित्तिचित्र में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, कला एवं सभ्यता को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया है, जो कि आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की आदमक़द एवं नयनाभिराम प्रतिमा के साथ परिसर में की गई चित्रकारी चार चांद लगा रही है जहां शाम को सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी हुई है।अब तक इस प्रकार की रचनात्मक कार्य के लिए अन्य राज्यो से कलाकार बुलाये जाते थे, नगर के इन कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा साधन एवं पैसे की मोहताज नही होती बस उसे प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है।उनकी प्रतिभा से प्रभावित हो उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर के निवास में साल व श्रीफल से दोनो कलाकारों का सम्मान किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के इस महत्वपूर्ण कदम का नगरवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर प्रशांत सिंह ठाकुर, अभिमन्यु राठौर, जितेंद्र देवांगन, पंकज अग्रवाल, अनुराग तिवारी, राहुल सेन, संजय साहू, सुरेंद्र यादव, संजू राठौर, अंकित बसाईवाल, सूर्यप्रताप सिंह, हेमंत पैगवार, मयंक परमहंस, जतिन देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।