संकुल केन्द्र सेमरिया विकासखण्ड बम्हनीडीह अंतर्गत सेमरिया स्कूल में सामाजिक अंकेक्षण 2025-2026 का हुआ आयोजन

जनसमुदाय द्वारा कराया गया न्योता भोजन
जांजगीर-चांपा // बिर्रा // छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-2026 के अंतर्गत संकुल केन्द्र सेमरिया विकासखंड बम्हनीडीह ग्राम पंचायत सेमरिया शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया मे सामाजिक अंकेक्षण शिक्षा गुणवत्ता के कार्यक्रम का बीईओ रत्ना थवाईत बीआरसीसी एच के बेहार के निर्देशन एवं सीआरसी रमेश मेहरा,संकुल समन्वयक विश्वनाथ कश्यप के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता सामाजिक अंकेक्षण अभियान की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने कहा कि इस सामाजिक अंकेक्षण शिक्षा गुणवत्ता अभियान का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के गुणवत्ता का आकलन,मूल्यांकन, विद्यार्थियों के सीखने की दक्षता का आकलन एवं सामुदायिक सहभागिता बढ़ाना है।साथ ही बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिलने हेतु इस अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन पितांबर प्रसाद कश्यप शिक्षक द्वारा किया गया।सबसे पहले समुदाय व टीम लीडर रामसाय देवांगन, गीताराम धृतलहरे द्वारा शालाओं का सामाजिक अंकेक्षण करते हुए शाला में बच्चों के पढाई के स्तर का आंकलन कर शालाओं को ग्रेड दिया गया।कम ग्रेड वाले में सुधार हेतु कहा गया साथ ही आवश्यक सहयोग देने की बात कही गई।सामाजिक अंकेक्षण हेतु शाला से सभी को आंमत्रण देते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु आग्रह किया गया,साथ ही जनप्रतिनिधियों व समुदाय को अपने किसी खास अवसर या अपने किसी नजदिकी की स्मृति में विद्यालय में न्योता भोजन हेतु अपील किया गया।न्योता भोजन ग्राम पंचायत सेमरिया,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष,पूर्व सरपंच दुर्गा विश्वनाथ कश्यप,जय मां संतोषी महिला समूह व शिक्षकों के द्वारा दिया गया। रमेश मेहरा नोडल अधिकारी प्राचार्य व विश्वनाथ कश्यप शैक्षिक समन्वयक संकुल केन्द्र सेमरिया द्वारा जानकारी दिया गया कि सामाजिक अंकेक्षण में राज्य द्वारा तैयार बीस प्रश्न पूछते हुए उसके पांच विकल्पों की जानकारी दी गई और समुदाय व टीम लीडर आपस में चर्चा कर सही विकल्प की जानकारी देते हुए उस पर टिक लगाएंगे।संकुल केन्द्र सेमरिया अंतर्गत विद्यालयों में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य दिनांक 07/10/2025को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंसुला,नवीन प्राथमिक शाला भाटापारा सेमरिया,नकटीडीह व दिनांक 08/10/2025 को शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरिया,चोरहादेवरी एवं शासकीय आर के के उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरिया में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया।सामाजिक अंकेक्षण में टीम लीडर रामसाय देवांगन (शिक्षक नकटीडीह),(गीताराम धृतलहरे)सहायक शिक्षक बंसुला,ग्राम पंचायत सेमरिया सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप कश्यप,सचिव फूलसाय साहू एवं पंचगण,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राजू साहू,रविराम कश्यप, मंदराज कश्यप,रामकुमार रमेश कुमार,ताम्रध्वज फोटो लाल,जारद खान,धीरज कुमार गुलजार खान,रामपाल,संतोष कुमार,राम सागर,याद लाल, अनूप साहू,शिवकुमार उदित नारायण,अकती लाल, फूलसाय,पीतांबर कश्यप,टीकाराम गोपालन,कैलाश खूंटे, एकादशीयां मांझी,कौशल यादव अनुपम जांगड़े,अशोक जांगड़े कौशल निराला व पटवारी एवं समुदाय, पालकगण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन एकादशी मांझी ने किया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर उमेश कुमार दुबे ने दी।