ब्लॉक के अधिकारी – शिक्षक, कर्मचारी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें –बीईओ

जांजगीर-चांपा // सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सख्त रुख अपनाया है । उन्होंने 1 नवम्बर से जिले के सभी अधिकारी – कर्मचारियों के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य किया है । इसके परिपालन में बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत ने भी एक आदेश जारी कर विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी , शिक्षक , शिक्षिकाओ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये है । सड़क सुरक्षा की दृष्टि से 1 नवम्बर से सभी कर्मचारी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें एवं लोगों को भी जागरूक कर उन्हें इसका महत्व बताए । बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी । बीईओ ने सभी कर्मचारियों से कहा है कि यातायात के नियमों का पालन करें और अपने अपने स्कूलोँ में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र छात्रों को भी जागरूक करें । अपने स्कूलों के बच्चों को बताए ताकि वे सतर्क रहें । स्कूल के नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने से मना करें उनके पालकों को भी अवगत कराए । उन्होंने सभी संकुल प्राचार्यो , शैक्षिक समन्वयकों, शिक्षको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए निर्देशित किया है।




