सक्ती-
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मैराथन दौड़ कल

सक्ती – भारतीय जनतापार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर Run For Unity कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया है दौड़ सुबह 7 बजे स्थल अटल परिसर बुधवारी बाजार सक्ती से अग्रसेन चौक सक्ती तक किया जाएगा, इस मैराथन दौड़ में जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी , भाजपा सक्ती जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल जी भाजपा के प्रदेश/जिला/मंडल के पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि, सभी मोर्चा व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, महामंत्री तथा सभी बूथ अध्यक्ष सहित भाजपा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु शामिल रहेंगे उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजपा सक्ती जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव ने दी।



