जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज,
सारंगढ़ से किडनैप हुई 4 वर्षीय बच्ची को जांजगीर–चांपा पुलिस ने सकुशल किया बरामद, आरोपी नाकेबंदी में चढ़ा पुलिस के हत्थे


जांजगीर-चांपा // जिले की सतर्क पुलिसिंग ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र से अपहृत 4 वर्षीय निधियाना सूर्यवंशी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी ड्राइवर रवि पटेल पिता श्रवण पटेल निवासी रतनपुर खुटाघाट को बिर्रा थाना क्षेत्र की नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार किया गया।
घटना का पूरा मामला—
पीड़िता की मां सत्यवती सूर्यवंशी निवासी राजकिशोर नगर, बिलासपुर अपनी 4 वर्षीय पुत्री निधियाना सूर्यवंशी के साथ सफेद डिजायर कार में पटेल ड्राइवर को लेकर सरसिंवा, जिला सारंगढ़-भिलाईगढ़ आई थीं। वापसी के दौरान सलिहाघाट थाना भटगांव के बाज़ार में सब्जी लेने उतरीं और अपनी बेटी को मोबाइल देकर कार में बैठा दिया। इसी बीच आरोपी ड्राइवर बच्ची को लेकर कार सहित फरार हो गया। चार वर्षीय बच्ची के पास मोबाइल भी था, जिसका नंबर 7024788634 बताया गया है।अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, जांजगीर–चांपा के निर्देश पर तत्काल जिले में व्यापक नाकेबंदी शुरू की गई। बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चांपा, हथनेवरा, सारागांव एवं बिर्रा थानों के पेट्रोलिंग दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिर्रा थाना क्षेत्र में लगाई गई नाकेबंदी के दौरान ही आरोपी को दबोच लिया गया और बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अपहरण की वजह पूछताछ कर रही है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।जांजगीर–चांपा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक मासूम की जान बचाई — ।





