जांजगीर चाम्पा

राहौद नगर पंचायत में रावत नाच महोत्सव आज 6 दिसंबर को
छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से रावत दल होंगे शामिल

जांजगीर-चांपा//नगर पंचायत राहौद में आज 6 तारीख, शनिवार को भव्य रावत नाच महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से रावत दलों को आमंत्रित किया गया है। महोत्सव को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत की ओर से सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।कार्यक्रम में प्रतिभागी दलों के उत्साहवर्धन हेतु आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 17,000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 10,000 रुपए तथा पंचम पुरस्कार 7,000 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त महोत्सव में शामिल प्रत्येक रावत दल को संताना पुरस्कार 2,100 रुपए प्रदान किया जाएगा।नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि का कहना है कि यह आयोजन क्षेत्र की पारंपरिक संस्कृति और लोककला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। महोत्सव समिति ने सभी क्षेत्रवासियों एवं नगर वासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति की अनूठी विरासत का आनंद लेने की अपील की है।स्थानीय नागरिकों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button