सक्ती के वार्ड नंबर 1 में आबकारी विभाग और नई उड़ान संगठन की कार्यवाही

सक्ती // आबकारी विभाग सक्ति और नई उड़ान सेवा संगठन के सदस्यों के द्वारा आज दिनांक 23.12.2025 को संयुक्त रूप से वार्ड नंबर एक सक्ति में शासकीय भूमि पर अवैध महुआ शराब बनाने के लिए छुपा कर रखे गए 12 डिब्बा प्रत्येक में 20 किलो कुल 240 किलो महुआ लाहन को बरामद कर सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया । साथ ही झाड़ियां में छुपा कर रखें लगभग 30 लीटर शराब को बरामद किया गया सक्ति का वार्ड क्रमांक 1 अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए क्षेत्र में कुख्यात है । वार्ड नंबर 1 में आबकारी विभाग के द्वारा लगातार दबिश दी जाती रही है और अवैध रूप से रखे महुआ शराब और हजारों किलोग्राम महुआ को नष्ट किया जाता रहा है उक्त महुआ लाहन को कच्ची महुआ शराब बनाने में शराब कारोबारी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही से शराब के कारोबारी महुआ शराब को देर रात्रि में अपने घर में बनाकर रात को ही घरों से बाहर शासकीय भूमि वगैरह में झाड़ियां में छुपा कर रख देते हैं ताकि आबकारी टीम के द्वारा घर में दबिश देने पर किसी भी प्रकार के शराब और लाहन पर कार्रवाई न की जा सके । फिर भी विभाग के द्वारा लगातार उक्त क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है और सूचना मिलने पर आगे भी कार्यवाही की जाती रहेगी । उपरोक्त कार्यवाही में सहायक जिला अधिकारी आशीष उप्पल , आबकारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रधान, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा ,बसंती चौधरी नगर सैनिकों के साथ नई उड़ान ना.सा.संगठन के सचिव पूर्णिमा कसेर, कोषाध्यक्ष कविता साहू, सदस्य गोरख नाथ यादव व कुन्ती यादव जी का सराहनीय सहयोग रहा।




