रायपुर

प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा के साथ राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी दिलखुश विश्नोई गिरफ्तार

थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग नंबर 04 में प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा के साथ पकड़ा गया आरोपी को

img 20251230 204538193657041088201933 Console Corptech



आरोपी है मूलतः राजस्थान का निवासी जो डोडा को लाया था राजस्थान से

आरोपी के कब्जे से 2.150 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा किया गया है जप्त

नगदी रकम तथा घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन भी किया गया है जप्त

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 35,000/- रूपये

आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1254/25 धारा 15 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रायपुर // पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 30.12.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत रावाभांठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्किंग नंबर 04 में एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करते हुये व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलखुश विश्नोई निवासी राजस्थान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा रखा होना पाया गया। पूछताछ में आरोपी दिलखुश विश्नोई द्वारा डोडा को राजस्थान से लाना बताया गया।आरोपी दिलखुश विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ डोडा 2.150 किलोग्राम कीमती 10,100/- रूपये, बिक्री नगदी रकम 3,000/- रूपये तथा घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 35,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1254/25 धारा 15 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।गिरफ्तार आरोपी – दिलखुश विश्नोई पिता हरिराम विश्नोई उम्र 22 साल निवासी ग्राम गोदावास कला थाना कल्याणपुर जिला बलोत्रा राजस्थान। हाल पता – ट्रांसपोर्ट नगर रावाभांठा पार्किंग नंबर 04 समराथन मारवाड़ी भोजनालय खमतराई रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button