सक्ती-

दृष्टिबाधित विद्यालय में सांसद कमलेश ने मनाया जन्मोत्सव

दृष्टिहीन बच्चों के शुभकामना एवं स्वागत से अभिभूत …सांसद कमलेश

img 20251230 wa05965646324433597553033 Console Corptech



आयुष शर्मा के द्वारा दृष्टिहीन बच्चों के भोजन हेतु चांवल आपूर्ति की घोषणा स्वागतेय
अधिवक्ता चितरंजय सिंह

img 20251230 wa06033152269515266551584 Console Corptech



सक्ती // दृष्टिहीनों के पास दृष्टि तो नहीं पर इनकी संवेदना शक्ति प्रबल होती है जिससे ये स्पर्श मात्र से सब कुछ जान लेते है, यह बात बताते हुए दृष्टिहीन विशेष विद्यालय शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने कहा कि ईश्वर ने  दृष्टिबाधित बच्चों को नजर नहीं दी है पर स्पर्श से ही सब जान लेने की अद्भुत कला दी है तो वहीं आज दृष्टि बाधित  विशेष विद्यालय में सांसद कमलेश जांगड़े के जन्मोत्सव पर उन्हें बधाई देते हुए आग्रह किया कि आप सबका प्रेम_स्नेह और आशीर्वाद विद्यालय और इन बच्चों को हमेशा मिलता रहे।इस अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय की संचालिका बिंदेश्वरी आदिले ने सांसद कमलेश जांगड़े को बधाई देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामनाएं की तो वहीं शाला विकास समिति के उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने विद्यालय की व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज आई डी बी आई बैंक,शाखा_ शक्ति की ओर से टेबल, कुर्सियां और वॉटर फिल्टर भेंट किया गया है उन्हें स्कूल परिवार की ओर से साधुवाद व्यक्त किया गया तथा संस्थापक जसवंत आदिले ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद कमलेश को जन्मोत्सव की बधाई दिया। इन पलों में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा ने दृष्टिहीन बच्चों के भोजन हेतु आवश्यक चांवल आपूर्ति की घोषणा किया जिसका करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए विद्यालय परिवार के साथ सांसद ने आयुष का अभिनंदन किया फलस्वरूप यह अवसर दृष्टिबाधित विद्यालय के लिए इतिहास में स्मरणीय पल के रूप में दर्ज हो गया है।आज सांसद कमलेश ने जन्मोत्सव पर दृष्टिहीन बच्चों के स्वागत गीत एवं बर्थडे सॉन्ग से अभिभूत होकर कहा कि इन बच्चों के बीच मैं अपने आप को पाकर प्रफुल्लित हूं तथा इनका अपनापन मुझे बहुत सुकून देता है, जहां इन क्षणों में साक्षी के रूप में टिकेश्वर गबेल, संजय रामचंद्र, आशा साव, अरुण शर्मा, प्रेम पटेल, सुनीता साहू, राम अवतार साहू आदि जन प्रतिनिधियों के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य ज्योति महंत, नीति टंडन के साथ विद्यालय के शिक्षक_शिक्षिका और दृष्टिबाधित बच्चों को उत्साहित देख कर मेरा जन्मोत्सव ऐतिहासिक नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button