सक्ती-
स्वर्गीय श्रीमती कंवल बाई के दशकर्म में शामिल हुए जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह

सक्ती // सक्ती विधान सभा के ग्राम पंचायत देवरी के स्व. श्रीमती कंवल बाई जी के दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने एवं उनके द्वारा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया। इस दुखद कार्यक्रम में इन्दल श्रीवास, धनीराम,कोमल पुष्पेंद्र चन्द्रा, कमल राठौर, संतोष गवेल, शिव गवेल उपस्थित रहे।