गोंडवाना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे सांसद कमलेश जांगड़े एवं जिलाध्यक्ष भाजपा टिकेश्वर गबेल


सक्ती // कल दिनांक 23 जनवरी को गोंडवाना एक्सप्रेस के प्रथम सक्ती स्टेशन स्टॉपेज पर शाम 4.56 बजे (ट्रेन आगमन का समय)सांसद कमलेश जांगड़े एवं जिलाध्यक्ष भाजपा टिकेश्वर गबेल सामूहिक रूप से दिखाएंगे हरी झंडी,,अत्यंत हर्ष का विषय है कि सक्ति शहर वासियों की बरसों पुरानी मांग आज जाकर भाजपा के जांजगीर चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े के पहल पर सक्ति जिले वासियों को गोंडवाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग संभव हो पाई है जिससे कि पूरे सक्ति जिले वासीयो में काफी उत्साह देखा जा रहा है,भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस वर्षों पुरानी मांग के पूर्ण होने पर शाम 4 बजे से सक्ती रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 01 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करी है,,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े,जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ,जिला पंचायत अध्यक्ष द्रोपदी चंद्रा,प्रदेश मंत्री विद्या सिदार सहित भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी ,सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत/नगरपालिका/ नगर पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के सदस्य सहित बड़ी संख्या में सक्ती जिले के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।



