जांजगीर चाम्पा

विधायक ब्यास कश्यप के प्रयास से सामुदायिक भवन निर्माण की मिली स्वीकृति

जांजगीर-चांपा // जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक ब्यास कश्यप का सतत प्रयास एक बार फिर रंग लाया है। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत ग्राम पंचायत अमोरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रू. ग्राम पंचायत सेमरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रू. ग्राम पंचायत कुथुर में छतदार चबूतरा निर्माण के लिए 10 लाख रू. राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।इस स्वीकृति से संबंधित ग्रामों के नागरिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए स्थायी सुविधा उपलब्ध होगी। सामुदायिक भवन के निर्माण से लोगों को बैठक, प्रशिक्षण, सामाजिक कार्यक्रम, विवाह एवं अन्य आयोजनों के लिए उपयुक्त स्थान मिलेगा।विधायक ब्यास कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि ’’ सामुदायिक भवन केवल एक संरचना नही, बल्कि सामाजिक एकता और विकास का केन्द्र होता है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सशक्त होना आवश्यक है।क्षेत्र की जन-आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह स्वीकृति दिलाई गई है।’’स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति पर विधायक ब्यास कश्यप के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया है।उल्लेखनीय है कि विधायक ब्यास कश्यप द्वारा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यो की स्वीकृति दिलाने के साथ-साथ सामाजिक अधोसंरचना को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button