सक्ती-

कलेक्टर ने सुपोषित सक्ती मिशन के कार्यों का आंगनबाड़ी केंद्र जाकर किया औचक निरीक्षण

जिले में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सेक्टर बाई सेक्टर किया जा रहा है अंडा या केला वितरण

IMG 20230720 WA0072 Console Corptech



सक्ती, 20 जुलाई 2023/ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले में सुपोषित सक्ती मिशन के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेक्टर बाई सेक्टर चल रहे अंडा या केला वितरण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आज सक्ती परियोजना अंतर्गत आने वाले कुरदा सेक्टर के सबरियाडेरा (पुटेकेला) एवं कुरदा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चो से बात करते हुए उपलब्ध कराए जाने वाले पोषक आहार की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बच्चो को प्रतिदिन आने के साथ साथ मन लगाकर पढ़ाई भी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने महिलाओं और गर्भवती माताओं से भी चर्चा करते उन्हें समय समय पर आवश्यक जांच कराने और पौष्टिक आहार खाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतते हुए सुपोषित सक्ती अभियान का बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है की जिले में जून महीने से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सभी परियोजना के एक एक सेक्टर में अंडा या केला खिलाया जा रहा है। इस क्रम में जून महीने में एकीकृत बाल विकास परियोजना मालखरौदा के सेक्टर सकर्रा, परियोजना जैजैपुर के सेक्टर घिवरा, परियोजना डभरा के सेक्टर कोटमी और परियोजना सक्ती के सेक्टर बाराद्वार से अभियान की शुरुवात की गई है। इसी क्रम में जुलाई महीने में एकीकृत बाल विकास परियोजना डभरा के सेक्टर धुरकोट में, मालखरौदा परियोजना के सेक्टर पोता में, जैजैपुर परियोजना के सेक्टर ओडेकेरा और सक्ती परियोजना के सेक्टर कुरदा में केला या अंडा वितरित किया जाएगा। इसी तरह जनवरी 2024 तक सक्ती जिले के समस्त सेक्टर में यह योजना संचालित की जाएगी। आज निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button