जांजगीर चाम्पा

मेन रोड में खड़े – बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 06 आरोपी को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

*⏺️आरोपी*
*(1) आलोक कुमार उम्र 23 साल सा. करहीडीह बलौदा*

*(2) धनेशवर उम्र 30 साल सा. करहीडीह बलौदा*

*(3) अनिष उम्र 21 साल सा. वार्ड क्र. 02 अकलतरा*

*(4) सूरज उम्र 20 साल सा. वार्ड क्र. 17 अकलतरा*

*(5) अमित कुमार उम्र 27 साल सा. परसाही थाना अकलतरा*

*(6) जागेन्द्र कुमार उम्र 34 साल सा. परसाही थाना अकलतरा*

*⏺️ थाना बलौदा के 03 डीजल चोरी के प्रकरण में मुख्य आरोपी आलोक के कब्जे से 700 लीटर डीजल किमती 66,500/ रूपये को पुलिस ने किया जप्त*

*⏺️ 03 डीजल चोरी के प्रकरण में प्रयुक्त डिजायर कार को आरोपी अनिष से बलौदा पुलिस ने किया जप्त*

*⏺️ आरोपीगण के विरूद्ध धारा 379,34 भादवि के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

*⏺️ बलौदा पुलिस एंव साईबर सेल की संयुक्त कार्यवाही*

जांजगीर-चांपा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जी.आर. इन्फ्रा प्रोजेक्ट हरदीबजार रोड बलौदा, दिनांक 28.05.2023 को थाना बलौदा में दिनांक 14.07.2023 के रात्रि करीबन 11ः00 बजे ग्राम खिसोरा निर्माणाधीन भारतमाला रोड कि.मी. 42$165 हमारे कंपनी का एक्सावेटर टाटा हिटाची का लाक तोडकर डीजल की चोरी कर करीबन 5-6 की संख्या में अज्ञात चोर जो चार पहीया वाहन में थे लोहे का राड जैसे हथियार रखे थे एक्सावेटर मषीन से 200 लीटर डीजल चोरी कर ले गये है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।जी.आर. इन्फ्रा प्रोजेक्ट हरदीबजार रोड बलौदा, दिनांक 03.07.2023 के दरमियानी रात्रि करीबन 03ः30एल बजे ग्राम खिसोरा वन विभाग चैकी के पास तीन हाईवा जिसे ड्रायवर वाहन को रोकर डीजल करीबन 300 लीटर लगभग 5-6 लोग जो चारपहीया वाहन में थे जिनके पास लोहे का राड जैसा हथियार रखे थे जो ड्राईवरो से 300 लीटर डीजल चोरी कर ले गये है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।प्रार्थी नितेष यादव उम्र 36 वर्ष सा. अंजोरा दुर्ग थाना दुर्ग जिला दुर्ग, दिनांक 17.04.2023 को थाना बलौदा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.04.2023 को रात्रि 01ः30 बजे महावीर कोलवासरी के आगे ग्राम बिरगहनी के पास पहुचा था उसी समय रोड खराब होने के कारण मेरा ट्रेलर खडा हो गया और मेै डर के कारण वहां से भाग गया फिर दो घण्टे बाद करीबन 03ः30 गाडी के पास आकर देखा वाहन ट्रेलर क्र सी.जी.04 एम.पी. 9127 का 200 लीटर डीजल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपीगणों को आज दिनांक 22.07.2023 के रात्रि को घेरा बंदी कर पकडा गया आरोपीगणों आलोक एंव अनिष द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में सभी साथियों के साथ मिलकर डीजल चोरी करना स्वीकार करने पर गवाहो के समक्ष मुता. जप्ती पत्रक के 700 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त डीजायर कार, लोहे का राड जप्त किया जाकर आरोपीगणों का कृत्य उक्त अपराध धारा का पाये जाने से आरोपीगण (1)आलोक कुमार उम्र 23 साल सा. करहीडीह बलौदा (2)धनेशवर उम्र 30 साल सा. करहीडीह बलौदा (3)अनिष उम्र 21 साल सा. वार्ड क्र. 02 अकलतरा (4) सूरज उम्र 20 साल सा. वार्ड क्र. 17 अकलतरा (5)अमित कुमार उम्र 27 साल सा. परसाही थाना अकलतरा (6)जागेन्द्र कुमार उम्र 34 साल सा. परसाही थाना अकलतरा को आज दिनांक 23.07.2023 के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जांजगीर दाखिल किया गया।उपरोक्त कार्यवाही मे उ पु अ शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में साईबर सेल जांजगीर की टीम एंव थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी,सउनि कौषल सिदार प्र.आर. जगदीश अजय , गजाधर पाटनवार आरक्षक उमेष यादव , जितेन्द्र कुर्रे संतोष रात्रे , रामभरोश रामगोपाल बरेठ, महेश राज, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button