जांजगीर चाम्पा

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने शुरू की जिले में एक नई पहल सजग नागरिक सख्त प्रहरी (Neighbourhood Watch)

जांजगीर-चांपा // जिले में चोरी, नकबजनी, लुट की घटना न हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में *सजग नागरिक सख्त प्रहरी*  के तहत अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में *DSP श्रीमती कविता ठाकुर के नेतृत्व में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर* द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के शिवराम कालोनी में लोगो का बैठक लिया जाकर सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारियां दिया गया।
1. POLICE आपके लिए जागती है…. गाड़ी का सायरन इसी का संकेत देती है कि आप भी सोने से पहले घर के दरवाजे लगे हैं कि नहीं, बाहर की लाइट चालू है कि नहीं.. थाने का नंबर है कि नहीं.. आदि चेक कर ले
2. घर बंद करके कहीं बाहर जा रहे हो तो पड़ोसी और थाने को सूचित करे।
3. पड़ोसी भी अपने अगल बगल के घर को चेक करते  रहे कि हमारे पड़ोसी घर में हैं या कहीं बाहर गये हैं।
4. मोहल्ले मे नए व्यक्ति यदि कुछ आया है तो। आने की सूचना पुलिस को देवे।
5. फेरी वाले, बर्तन, कपड़ा, कालीन बेचने वालों की सूचना पुलिस को देवे ।
6. CCTV  लगवाये.. हो सके तो चौकीदार भी रखे।
7. किरायेदारों की सूचना पुलिस को देवे।
8. एक आम व्यक्ति को भी पुलिस के पॉवर है, किसी के सामने यदि संघीय अपराध अपराध हो रहा हो तो वह  interfere कर सकता है.. उसे पकड़ सकता है।
9. मोहल्ला समिति बनाना है.

img 20250525 wa03611224629700350110059 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button