जांजगीर चाम्पा

छत्तीसगढ़ीया मन के हरेली त्योहार एवं सुख,समृद्धि, शांति के लिए कामना की व सभी क्षेत्र वासियों को दी बधाई : जिला महामंत्री गोपाल गुलशन कुमार सोनी कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा – छत्तीसगढ़ प्रदेश में मनाई जाने वाली और पुरखो से चली आ रही छत्तीसगढ़ीया मन के हरेली तिहार के आप सब्बो झन ल बधाई नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, की अध्यक्षता में आज छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का पूजा अर्चना कर आरम्भ किया गया। एसएलआर सेंटर चरणनगर, स्वामी आत्मानन्द स्कूल, व हमर चाम्पा, के पास हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य अध्यक्ष सुनील साधवानी, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, युवा नेता दीपक गुप्ता, पार्षद संतोष जब्बल, तमिद्र देवांगन टीकम कंसारी पूर्व पार्षद गोपाल गुलशन सोनी, शिवनंदन साहू हरीश पांडेय ,अनिल मोदी सहित नगर पालिका स्टाफ, स्कूल के शिक्षक ,शिक्षिकाए ,एसएलआर सेंटर की बहने नगरवासी सहित बच्चे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button