प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री कृषि समृध्दि केन्द्रो को वर्चुअली किसानों को किया समर्पित
प्रधानमंत्री कृषि समृध्दि केन्द्रों से किसानों को आदान सामाग्री एवं योजनाओं की मिलेगी जानकारी
जिले के 95 सहकारी क्षेत्र के तथा 14 निजी क्षेत्र के कृषि समृध्दि केन्द्रो में हुआ वर्चुअली उद्बोधन
सक्ती 29 जुलाई 2023/ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत दिवस देश के 2 लाख 50 हजार प्रधानमंत्री कृषि समृध्दि केन्द्रो को वर्चुअली उद्बोधन के साथ देश को समर्पित किया गया। जिला सक्ती के 95 सहकारी क्षेत्र के एवं 14 निजि क्षेत्र के प्रधानमंत्री कृषि समृध्दि केन्द्रों में कार्यशाला आयेजित कर वर्चुअली किसानों को समर्पित किया गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को संबोधित करते हुये बताया कि देश में 1 लाख 25 हजार प्रधानमंत्री कृषि समृध्दि केन्द्रों का संचालन किया जा रहा हैं। इन सभी केन्द्रों को देश के किसानों को समर्पित किया गया है। उन्होनें अपने उद्बोधन में देश के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कृषि संमृध्दि केन्द्र किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। किसानों को अब आदान सामाग्री के लिए या विभागीय योजनाओं के लिए इधर उधर भटकना नही पडेगा। एक ही छत के नीचे खाद, बीज, दवा तथा किसानों को आवश्यक जानकारी के साथ-साथ हर समस्याओ का समाधान मिलेगा। प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केन्द्रों में किसानों को खेती किसानी की सभी प्रकार की जानकारी एवं तकनीकी सलाह के साथ-साथ आदान सामाग्री भी उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाली रासायनिक उर्वरक में मिलने वाली अनुदान की जानकारी तथा यूरिया गोल्ड उर्वरक की जानकारी दी गई है। यूरिया गोल्ड में 37 प्रतिशत् नाईट्रोजन तथा 10 प्रतिशत् सल्फर तत्व होता है। कृषि विभाग के द्वारा किसानों को विभाग में संचालित विभागीय योजनाओं एवं शासन द्वारा दी जाने वाली अनुदान की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वर्चुअली आयोजित कार्यशाला में उप संचालक कृषि श्री शशांक शिन्दे एवं कृषि विभाग के मैदानी अमला सहित कृषकगण उपस्थित रहे।