गोपाल गुलशन सोनी ने विशेष दिन ब्लॉक अध्यक्ष को सौपा अपना आवेदन
जांजगीर-चांपा – (चाम्पा) चुनाव के नजदीक आते ही सभी प्रत्याशी अपनी- अपनी तैयारी में जुटे हुए है तो वही देश में 18 वर्ष के उम्र में पहले युवाओं को वोट डालने का अधिकार दिलाने वाले। महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी जी की जयंती के अवसर पर विशेष तौर पर जांजगीर -चाम्पा विधान सभा के युवा तुर्क गोपाल गुलशन सोनी ने अपना चुनावी आवेदन चाम्पा ब्लॉक अध्यक्ष को सौपा है। आप को बता दे की गोपाल गुलशन सोनी शुरू से ही कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे है।एन एस यू ई के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ लोकसभा के प्रथम निर्वाचित उपाध्यक्ष का पद निर्वहन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महामंत्री का दायित्व को संभालते हुए नगर पालिका परिषद चाम्पा में निर्वाचित पार्षद के रूप में जन सेवा करते हुए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करते आ रहे है अब बात करे इनकी सामाजिक जीवन शैली की तो गोपाल गुलशन सोनी शुरू से ही सामाजिक तौर पर लोगो के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आए है तो वही सामाजिक स्तर पर छत्तीसगढ़ स्वर्णकार समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर बने अपनी सेवा समाज को देते आ रहे है। अब कांग्रेस में अपनी किस्मत अजमाने के लिए अपने समर्थको व साथियो सहित ब्लॉक अध्यक्ष के समक्ष अपनी चुनाव लड़ने की इक्षा व्यक्त करते हुए अपना चुनावी आवेदन प्रस्तुत किया है । राजीव गांधी जी की जयंती के कार्यक्रम समारोह के अवसर पर नागेंद्र गुप्ता, अमरजीत सलूजा, हरिश पांडे,गोल्डी मेश्राम, अंजुम अंसारी, मोहमद अली, टेकू देवांगन, संतोष दुबे,राजू देवांगन, गज्जू देवांगन, माणिक मसीह ,जीवन बंजारे, गोलू प्रजापति, अजय यादव, भागीरथी दुबे, आशुतोष गोपाल, शेखर सोनी, विष्णु गाड़ा सहित अनेक साथी उपस्थित रहें।