धड़ल्ले से चल रही हैं अवैध रेत उत्खनन माफियाओं की गाड़ी
पीथमपुर, ओवर ब्रिज नदी किनारे का है यह पुरा मामला
खनिज विभाग की कार्यवाही पांच ट्रैक्टरों में तीन ट्रैक्टर लापता
जांजगीर-चांपा – जिले में हर ब्लाक से रेतों का अवैध उत्खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा हैं जिस पर खनिज विभाग विगत महीनों पहले लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहें थे जिससे रेतों का अवैध उत्खनन कम हुआ था अब फिर से इन माफियाओं का हौसला बुलंद हो चुका है उसी कड़ी में दिनांक 27/4/2023 दिन गुरुवार को पीथमपुर, हथनेवरा फोर लाईन हसदेव ओवर ब्रिज नदी किनारे बहुतायत मात्रा में अवैध रेत उत्खनन माफियाओं को रेत उत्खनन करते देखा गया और कार्यवाही के लिए एस डी एम जांजगीर, तहसीलदार, खनिज विभाग को तत्काल फोन पर सुचना दी गई खनिज विभाग द्वारा दबिस देते ही अवैध रेत उत्खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी में इधर उधर भागने लगे एवं पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है और तीन ट्रैक्टर लापता है खनिज विभाग द्वारा तीन ट्रैक्टर लापता की तलाश जारी है हालांकि खनिज विभाग की टीम में संख्या कमी के चलते बहुत गाड़ी वाले देखकर भाग लिए।अगर इसीतरह लगातार मुस्तैदी से खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही इन अवैध रेत उत्खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी तभी शासन प्रशासन का लाखों करोड़ों का ये सेंध लगा रहे हैं उसमें कमी आएगी ये अवैध रेत उत्खनन माफियाओं का समय अधिकतर सुबह सुबह का और अक्सर छुट्टी के दिन का फायदा उठाते हैं ताकि प्रशासन चैन की नींद सो रहे होते हैं और ये लोग बेखौफ होकर छुट्टी का फायदा उठाते है बहरहाल शासन प्रशासन को अब ज्यादा मुस्तैदी से और टीम की संख्या बढ़ाकर छापामार कार्रवाई लगातार ताबड़तोड़ करना पड़ेगा विडियो और फोटोज के आधार पर लोकेशन और गाड़ियों को स्पष्ट देखा जा सकता है जिस पर अभी कार्रवाई होना बाकी