भाई बहन के रिश्ते के साथ-साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है रक्षाबंधन – गगन जयपुरिया
सक्ती- रविवार 27/08/23 को जैजैपुर के सद्भावना भवन में मितानिनों के साथ रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम मनाया गया I कार्यक्रम के आयोजक बीजेपी सक्ती जिले के महामंत्री और जि.पं. सभापति गगन जयपुरिया थे I कार्यक्रम में पुरे जैजैपुर विधानसभा के लगभग सभी सात सौ मितानिन उपस्थित थे I रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में सभी मितानिनों ने आये हुए अतिथि और कार्यक्रम के आयोजक गगन जयपुरिया को रक्षासूत्र बाँधा I ब्लाक समन्वयको ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गुहाराम अजगल्ले को राखी बांधी I मितानिनों का कहना था कि किसी जनप्रतिनिधि द्वारा आयोजित इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है , जहा हम मितानिनों को बहन मान कर इतना सम्मान दिया गया है I सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर पहुंचाने में हमारी मितानिन बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मितानिन बहिनें शासन द्वारा संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी गांव-गांव, घर-घर पहुंचाती हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजक गगन जयपुरिया ने कहा कि मेरे बुलाने पर भाई-बहन के इस त्यौहार का आपने मान रखा , उसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद I आपके लिए जो मेरे ह्रदय में सम्मान है, उसे मैं मंच के अल्प समय में थोड़े से शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता I निश्चित रूप से आपका समाज के प्रति समर्पण का भाव अनुकरणीय है I आज इस रक्षाबंधन उत्सव में अपने आप को आप सभी के बीच पाकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता और गर्व की अनुभूति हो रही थी I आप ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगो की लाइफ लाइन है I आपका योगदान केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक ही सिमित नहीं है, बल्कि सामाज के सारे आयामों में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है I आप ग्रामीण क्षेत्रों में अँधेरे में रोशनी की किरण की तरह है, जो जन-मानस को जागृत कर व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन कर सकती है I जिला पंचायत सभापति के रूप में मैंने अपने जि.पं. क्षेत्र में विकास के नये अध्याय की शुरुवात की है I नेताओं की पुरानी और घिसी-पिटी छबी से मीलों उपर उठकर युवा नेतृत्व का सामर्थ्य दिखलाया है I आने वाले समय में भी मैं इसी प्रकार क्षेत्र की निरंतर सेवा करना चाहता हूँ I एक जनप्रतिनिधि और आपके भाई के नाते मैं अपने जीवन का कण-कण क्षेत्र और आपकी बेहतरी के लिए समर्पित कर दूंगा I ये मेरा वचन है I उन्होंने आगे कहा कि ये रक्षाबंधन केवल आज इस उत्सव तक ही सिमित नहीं रहेगा I भविष्य में जब कभी आपको इस भाई की जरुरत होगी, तब उस समय मैं आपके साथ दृढ़ता से खड़ा रहूँगा I ये भी वचन देता हूँ Iकार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद गुहाराम अजगल्ले थे I विशिष्ट अतिथियों में जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, टिकेश्वर गवेल, सोनसाय देवांगन, अमृत साहू , सुखदेव खूटें, गणेशराम साहू, विक्रमप्रताप सिंह, दिगंबर साहू, रमेश आज़ाद एवं तीनो ब्लाक के समन्वयक उपस्थित थे कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू जायसवाल, आशीष तिवारी, विशाल सराफ, पुष्पेन्द्र अजगल्ले, दुर्गेश चंद्रा, शेखर चंद्रा, मालती चंद्रा, उत्तरा सूर्यवंशी आदि का योगदान रहा।