मंगल ट्रेडर्स में हुई चोरी का आरोपी भेजा गया जेल

सक्ती – शहर के रेलवे स्टेशन रोड मुख्य मार्ग पर स्थित मंगल ट्रेडिंग में 15/1/24 की रात्रि अज्ञात चोर केंदवारा दुकान में घुसकर लगभग 1 लाख रुपए की नगदी रकम की चोरी कर ली गई।चोर ने दुकान का सीसीटीवी कैमरा भी काट दिया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। शहर के मुख्य मार्ग में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री एम आर अहीरे ने थाना सक्ती को सक्रियता से चोर की तलाश करने और जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिया, इसका पर्यवेक्षण एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह को करने का निर्देश दिया।सक्ति पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय किया, तो जानकारी मिली की बुधवारी बाजार का रहने वाला अमीन खान नामक युवक नशे का आदि है, और उसे घटना की रात उक्त दुकान के आसपास घूमते देखा गया है।पुलिस उक्त युवक की तलाश कर रही थी, उक्त युवक दिनांक 18/1/24 को राजापारा सक्ति में पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने नशे की जरूरत पूरी करने चोरी करना स्वीकार किया। उक्त युवक आमीन खान पिता सलीम खान उम्र 24 वर्ष निासी बुधवारी बाजार सक्ती ्टेडियम के पास को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आहिरे ने आम जनों से अपील की है, की नशे के आदि युवकों को यदि संदिग्ध हालात में यदि घर या प्रतिष्ठानों के आस पास घूमते देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।